मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 17 फरवरी से प्रदेश स्तरीय मेयर काउंसिल का आयोजन होने जा रहा है। इस बैठक में प्रदेशभर के महापौर भाग लेंगे, जहां शहरी विकास, बजट आवंटन, महापौरों के अधिकार बढ़ाने और स्मार्ट सिटी के नियमों में संशोधन जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्चुअली शामिल होंगे, जबकि अखिल भारतीय महापौर परिषद की अध्यक्ष माधुरी पटेल और राज्य मंत्री प्रतिभा बागरी भी उपस्थिति दर्ज कराएंगी।
इंदौर की सफाई व्यवस्था से लेंगे सीख
बैठक के दौरान प्रदेशभर से आए महापौरों को इंदौर की सफाई व्यवस्था, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, ट्रेंचिंग ग्राउंड और गोबरधन प्लांट का दौरा कराया जाएगा, ताकि वे अपने-अपने शहरों में इस मॉडल को लागू कर सकें।
स्मार्ट सिटी और महापौरों के अधिकारों पर होगी अहम चर्चा
बैठक में महापौरों के अधिकार बढ़ाने, शहरी विकास के लिए बजट आवंटन और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं में बदलाव को लेकर गहन चर्चा होगी। यह सम्मेलन प्रदेश के शहरी निकायों के भविष्य की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
महापौरों को मिलेगा इंदौर का मालवी आतिथ्य
सम्मेलन में भाग लेने वाले महापौरों को इंदौर के प्रसिद्ध मालवी व्यंजन परोसे जाएंगे और उन्हें शहर की प्रसिद्ध 56 दुकान का भी दौरा कराया जाएगा।
पहले भी इंदौर रहा है मेयर सम्मेलन का केंद्र
इससे पहले देवास में प्रदेश स्तरीय मेयर सम्मेलन हुआ था, जबकि इंदौर में पूर्व महापौर कैलाश विजयवर्गीय और कृष्णमुरारी मोघे के कार्यकाल में अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन का सफल आयोजन हो चुका है।यह बैठक इंदौर को एक बार फिर प्रदेश में नगर प्रशासन और स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी बनाने का अवसर प्रदान करेगी।
