इंदौर के एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर से साइबर अपराधियों ने सवा पांच लाख रुपये की ठगी की। अपराधियों ने बैंक अधिकारी बनकर उन्हें फोन किया और कहा कि उनका केवाइसी अपडेट नहीं हुआ है। इसके बाद, उन्होंने प्रोफेसर को एक संदिग्ध एपीके फाइल डाउनलोड करने के लिए कहा, जिससे उनका फोन हैक हो गया और खाता से पैसे निकाल लिए गए। यह घटना 85 वर्षीय रामेश्वर नाथ के साथ हुई, जो सागर यूनिवर्सिटी से सेवानिवृत्त हुए हैं।
रामेश्वर नाथ के मुताबिक, 5 फरवरी को उनके पास एक अपरिचित नंबर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल आई, जिसमें फोन करने वाले ने खुद को सपना-संगीता रोड स्थित एक्सिस बैंक का अधिकारी बताया। उन्होंने कहा कि उनका और उनकी पत्नी का खाता केवाइसी अपडेट नहीं होने के कारण समस्या में है, लेकिन सीनियर सिटीजन को बैंक आने की जरूरत नहीं है और फोन से ही केवाइसी अपडेट किया जा सकता है। इस प्रक्रिया के दौरान, प्रोफेसर ने एपीके फाइल डाउनलोड की, जिससे उनके फोन की सुरक्षा भंग हो गई और बदमाशों ने कुल पांच लाख 36 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश की जा रही है।
