इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर समेत कई जिलों में भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक है। वहीं रात का तापमान भी बढ़कर 24.5 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने इंदौर समेत ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग में अगले तीन दिनों तक लू चलने की चेतावनी जारी की है।
बुधवार को सुबह से ही तेज धूप और गर्म हवाओं ने जनजीवन को प्रभावित किया है। विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है। 18 अप्रैल तक प्रदेश में तेज गर्मी बने रहने के आसार हैं, बारिश की कोई संभावना नहीं है।
तीन मौसमीय सिस्टम सक्रिय, 18 अप्रैल से मिल सकती है थोड़ी राहत
प्रदेश में इस समय दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक ट्रफ लाइन सक्रिय हैं। इसके अलावा पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 16 अप्रैल से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो सकता है, जिसका असर 18 अप्रैल से मध्यप्रदेश में महसूस किया जा सकता है। इससे तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है।
रतलाम के सैलाना में बारिश के बावजूद सबसे अधिक गर्मी
मंगलवार को रतलाम के सैलाना क्षेत्र में दोपहर के समय हल्की बारिश हुई, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश में सबसे अधिक तापमान यहीं दर्ज किया गया – 42.2 डिग्री सेल्सियस। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश किस तरह की गर्मी की चपेट में है।
