इंदौर में मराठा समाज ने बड़े धूमधाम के साथ शिवाजी महाराज की जयंती मनाई। इस मौके पर मध्य प्रदेश क्षत्रिय मराठा मंडल और छत्रपति शिवाजी प्रतिष्ठान ने माल्यार्पण समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोहर पवार ने की और सचिव बबन कदम ने बताया कि इस वर्ष शिवाजी जयंती को एकता और सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया।
सुबह से ही नेहरू स्टेडियम के पास स्थित शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थल पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। श्रमिक क्षेत्र से दो विशाल रैलियां भी निकाली गई, जिनमें पुरुषों और महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर जय भवानी जय शिवाजी के नारों के साथ रैली में भाग लिया। रैली जिजाऊ प्रतिमा से शुरू हुई और पूरे मार्ग पर जश्न का माहौल था।
विधायक रमेश मेंदोला, चंदू शिंदे और रैली संयोजक स्वाती काशिद खुले वाहन में उपस्थित थे। रैली के दौरान ढोल-नगाड़ों की धुन पर लोग नृत्य करते रहे और अबीर-गुलाल से एक दूसरे को रंग डाला। युवाओं के हाथों में भगवा ध्वज था। विधायक मेंदोला ने इस अवसर पर शिवाजी महाराज की वीरता और हिन्दू समाज को एकजुट करने के प्रयासों पर जोर दिया।
इसके अलावा सुखलियाग्राम से भी एक रैली निकाली गई, जो शिवाजी प्रतिमा स्थल तक पहुंची। अन्य संगठनों ने भी शिवाजी जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया।
