इंदौर में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। सोमवार को दो नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए, जिससे बीते चार दिनों में संक्रमितों की कुल संख्या छह हो गई है। संक्रमितों में 70 वर्ष से अधिक उम्र की एक महिला और 25 वर्षीय युवक शामिल हैं। दोनों फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं और उनमें गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं।
महिला हाल ही में गोवा से लौटी थीं और सर्दी-बुखार की शिकायत के बाद उन्होंने निजी लैब में जांच करवाई। वहीं युवक एक विवाह समारोह में शामिल हुआ था, जहां अन्य शहरों से लोग मौजूद थे। दोनों की ट्रैवल और कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन दोनों के सैंपल लेकर दोबारा जांच के लिए भेजे हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि संक्रमण किसी नए वेरिएंट का है या नहीं। लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी और सतर्कता बढ़ा दी है।
