इंदौर और पीथमपुर क्षेत्र के उद्योगों के माल को अब आसानी से मुंबई और गुजरात के बंदरगाहों तक पहुंचाना संभव होगा। इसके लिए इंदौर-मुंबई और इंदौर-अहमदाबाद मार्ग पर पीथमपुर से लिंक रोड बनाई जाएगी। यह कदम भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से प्रस्तावित किया गया है और जल्द ही इसे दिल्ली भेजा जाएगा।
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सुझाव पर यह पहल शुरू की गई है, ताकि इंदौर-पीथमपुर के उद्योगों का माल त्वरित रूप से मुंबई और गुजरात के प्रमुख बंदरगाहों तक पहुंच सके। वर्तमान में इस मार्ग पर ट्रैफिक अधिक होने की वजह से माल को बंदरगाह तक पहुंचने में पांच दिन लग जाते हैं, जिसे अब कम करने की योजना है। एनएचएआई द्वारा इंदौर-पीथमपुर के मार्गों को सुधारने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
इस नए पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर के जरिए इंदौर को मुंबई और गुजरात के तीन प्रमुख बंदरगाहों से जोड़ा जाएगा, जिनमें हजीरा, कंडला और जवाहरलाल नेहरू पोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा, इंदौर-अहमदाबाद मार्ग को फोरलेन किया जाएगा, जबकि इंदौर-मुंबई मार्ग के खलघाट सेक्शन का विस्तार सिक्स लेन में किया जाएगा।