इंदौर नगर निगम का वित्त वर्ष 2025-26 का बजट आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा पेश किया जाएगा। करीब 8200 करोड़ रुपये के इस बजट में कोई नया कर लागू नहीं किया गया है, लेकिन फिर भी आम जनता को अतिरिक्त आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ेगा।
संपत्ति कर और जलकर में होगी बढ़ोतरी पिछले वर्ष 2024-25 के बजट में प्रस्तावित कॉलोनियों के रेट जोन में बदलाव को 1 अप्रैल से लागू किया जाएगा, जिससे शहर की 500 से अधिक कॉलोनियों में संपत्ति कर 10 से 30 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। इसके अलावा, दो प्रतिशत हरियाली उपकर, जिसे पहले स्वीकृत किया गया था लेकिन लागू नहीं हुआ था, अब प्रभावी हो जाएगा। जलकर की बढ़ी हुई दरें भी इसी वित्तीय वर्ष से लागू की जाएंगी।
महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर होगी चर्चा नगर निगम मुख्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी परिषद सभागृह में बजट सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें कुल 30 प्रस्तावों पर चर्चा होगी। इनमें नर्मदा जल योजना के चौथे चरण, नई सड़क निर्माण, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट और नगर निगम के नए भवन के लिए 250 करोड़ रुपये के ऋण का प्रस्ताव शामिल है।
दो दिवसीय बजट सम्मेलन बजट सम्मेलन दो दिनों तक चलेगा। पहले दिन महापौर बजट पेश करेंगे, जबकि अगले दिन इस पर चर्चा होगी। भाजपा ने 30 पार्षदों को बजट पर अपनी राय रखने की जिम्मेदारी दी है, वहीं कांग्रेस ने ड्रेनेज घोटाले के मुद्दे को उठाने की तैयारी कर ली है।
