इंदौर – तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से युवक की मौत, बीमा कंपनी एवं मृतक के परिजनों के मध्य हुआ 48 लाख रुपये में राजीनामा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

इंदौर, 13 सितम्बर 2025
इंदौर के पास गणपति घाट, ए.बी.रोड पर 15 जून 2023 को हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मृत युवक विमल तंवर की मृत्यु की क्षतिपूर्ति हेतु बीमा कंपनी के द्वारा मृतक के परिजनों के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत में 48 लाख रूपये में राजीनामा किया गया है। उक्त राशि “लिबर्टी जनरल इंश्योरेंस कंपनी” द्वारा “ऑनलाइन बैंकिंग” के माध्यम से न्यायालय में अदा कर दी गई है। इस प्रकरण में मृतक के परिजनों की ओर से उनके अधिवक्ता श्री गोविन्द मीणा के द्वारा पैरवी की गई है तथा राजीनामे में बीमा कंपनी के विधि अधिकारी श्री दुशेन्द्र वर्मा के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया है। इस राजीनामे के आलोक में मृतक के परिजनों को उक्त राशि अग्रिम रूप से प्रदान करवा दी गई है, जिससे मृतक के परिजन संतुष्ट है।

और पढ़ें