इंदौर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक डॉक्टर और लैब संचालक ने 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला को झूठी HIV पॉजिटिव रिपोर्ट दिखाकर ऑपरेशन के नाम पर ढाई लाख रुपये ऐंठ लिए। हड्डी टूटने के इलाज के दौरान जब स्वजन महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे तो पहले 40 हजार रुपये का खर्च बताया गया, लेकिन बाद में लैब की फर्जी रिपोर्ट दिखाकर डॉक्टर ने कहा कि वह HIV पीड़ित हैं और ऑपरेशन संभव नहीं है। डर और दबाव में आकर स्वजन ने बड़ी रकम दी, तब जाकर ऑपरेशन हुआ।
मुख्य बिंदु:
- फर्जी HIV रिपोर्ट बनाकर ढाई लाख की वसूली
- ऑपरेशन से पहले डराने-धमकाने की रणनीति
- पुलिस ने जांच शुरू की, अस्पताल को नोटिस जारी
कुछ समय बाद जब एमवाय अस्पताल में दोबारा जांच करवाई गई तो रिपोर्ट सामान्य निकली और महिला को HIV नहीं था। इससे परिवार स्तब्ध रह गया। मामला प्रकाश में आने के बाद परिजनों ने पंढरीनाथ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब अस्पताल, डॉक्टर और लैब की विस्तृत जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, अस्पताल की अपनी लैब ने ही नमूने लेकर झूठी रिपोर्ट तैयार की थी।
