नागरिक उड्डयन मंत्री श्री राममोहन नायडू ने रविवार को इंदौर एयरपोर्ट पर नए एटीसी भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने एटीसी की सीट पर बैठकर विमान के पायलट से संवाद भी किया और कहा, “यह मेरा पहला अनुभव है जब मैं एटीसी की सीट पर बैठा हूं।”
साथ ही, उन्होंने एयरपोर्ट को जीरो वेस्ट बनाने के उद्देश्य से तैयार गार्बेज प्लांट का भी उद्घाटन किया। मंत्री ने इंदौर की स्वच्छता की सराहना करते हुए कहा कि वे हमेशा इस शहर के बारे में सुनते आए थे, लेकिन आज यहां आकर खुद देखा कि इंदौर स्वच्छता में नंबर एक है।
मंत्री नायडू ने आगे कहा कि एयरपोर्ट की क्षमता को जल्द ही 55 लाख यात्रियों तक बढ़ाया जाएगा और सिंहस्थ से पहले एक नया टर्मिनल बनाने की योजना है। इसके अलावा, रनवे की क्षमता बढ़ाने के लिए राज्य सरकार को पत्र भेजा गया है, ताकि भविष्य में अमेरिका से उड़ानें इंदौर में भी उतर सकें।
उन्होंने उड़ान योजना के तहत एयरपोर्टों की संख्या और एयरक्राफ्ट की संख्या में हुई वृद्धि को भी रेखांकित किया। साथ ही, इंदौर में नए कनेक्टिविटी विकल्पों की शुरुआत के लिए एयरलाइंस से चर्चा की जा रही है, जिनमें सिंगापुर और बैंकाक की उड़ानें शामिल हैं।
मंत्री ने इंदौर के विकास की सराहना करते हुए कहा कि यहां के लोग और प्रशासन दोनों ही स्वच्छता और विकास के प्रति प्रतिबद्ध हैं।