इंदौर में तेजी से बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए एमआर-10 पर यातायात सुगम बनाने के लिए एक नया चार लेन का रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) तैयार किया जाएगा। यह ओवरब्रिज वर्तमान आरओबी के समांतर कुमेड़ी की ओर बनेगा। हाल ही में रेलवे ने इसके जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग (GAD) को स्वीकृति दे दी है। अब इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) इसकी निविदा प्रक्रिया शुरू करेगा।
सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण दो वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। नए ओवरब्रिज के बन जाने से मौजूदा ओवरब्रिज पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और एमआर-10 तथा सुपर कॉरिडोर पर कुल आठ लेन की सुविधा मिल सकेगी।
इस परियोजना की अनुमानित लागत 60 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही पास की कान्ह नदी पर स्थित पुलिया को भी चार से बढ़ाकर आठ लेन किया जाएगा, जिससे वाहनों की आवाजाही और अधिक सुगम होगी।
