इंदौर ; इंदौर से उज्जैन के महाकाल मंदिर तक मेट्रो चलाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस मेट्रो रूट का कुल लंबाई 47 किलोमीटर होगी, जिसमें 8 स्टेशन बनेंगे। यह मेट्रो हाइब्रिड मोड पर चलेगी, जिससे यह इंदौर और उज्जैन के बीच 135 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से संचालित होगी, जैसे दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो चलती है।
इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 10,000 करोड़ रुपये अनुमानित की गई है। हालांकि, इस मेट्रो सेवा का लाभ इंदौर और उज्जैन के निवासियों को सिंहस्थ के बाद ही मिल पाएगा।
मेट्रो मार्ग को इंदौर लवकुश चौराहे से महाकाल मंदिर तक मौजूदा फोर लेन सड़क के डिवाइडर पर पिलर खड़े कर और वायडक्ट के जरिए तैयार किया जाएगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इस रूट का सर्वे पूरा कर लिया है और रूट अलाइनमेंट को अंतिम रूप दे दिया है। जल्द ही डीएमआरसी की टीम मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारियों के सामने प्रेजेंटेशन देगी।
इसके बाद इंदौर-उज्जैन आरआरटीएस की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा। मेट्रो प्रोजेक्ट के अंतर्गत उज्जैन शहर में महाकाल महालोक के पास तालाब तक मेट्रो ले जाने की योजना है।