इंदौर -अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों के लिए बड़ी खबर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

*जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर पेस्ट रोडेंट कंट्रोल करने के निर्देश*
इंदौर, 03 सितम्बर 2025
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. माधव प्रसाद हासानी ने आज सिविल सर्जन, खंड चिकित्सा अधिकारियों, समस्त जोनल चिकित्सा अधिकारियों, प्रभारी सिविल हॉस्पिटल पीसी सेठी, महू, कनाडिया, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बाणगंगा, मांगीलाल चुरिया, बेटमा, कंपेल, हातोद, शिप्रा गौतमपुरा तथा जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थानों को निर्देशित किया कि वह अपने चिकित्सालयों एवं उनके अधीन स्वास्थ्य संस्थानों पर पेस्ट रोडेंट कंट्रोल करें तथा संबंधित एजेंसी का वार्षिक अनुबंध अपने स्तर पर संपादित कर सूचित करें। यह भी आदेशित किया कि सभी चिकित्सालय अपने संस्थानों पर पेस्ट रोडेन्ट कंट्रोल करें ताकि सभी लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके और मरीज अस्पताल परिसर में अपने आप को पूर्णत सुरक्षित महसूस करें।

इसी तारतम्य में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने पी.सी सेठी सिविल हॉस्पिटल का भ्रमण किया तथा प्रभारी को निर्देश दिए गए कि जहां पर भी कंडम समान है उसे हटाया जाए। पेस्ट कंट्रोल और रोडेन्ट कंट्रोल की कार्यवाही की जाए तथा वार्ड प्रभारी से भी इस संबंध में चर्चा की। प्रभारी पीसी सेठी अस्पताल द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष नई संस्था को पेस्ट कंट्रोल के लिए अनुबंधित किया जा चुका है।

और पढ़ें