आयुष्मान भारत योजना में हाल ही में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जिनके तहत अब और भी बीमारियां कवर की जाएंगी, जिनका इलाज निजी अस्पतालों में महंगा होता था। इसके साथ ही, योजना के तहत अब सामान्य डिलिवरी, फ्रैक्चर का इलाज, तेज बुखार और कुछ डेंटल समस्याओं का भी नि:शुल्क इलाज होगा। इस योजना के अंतर्गत अब प्रति परिवार को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है।
इसके अलावा, 21 दिसंबर 2024 से, ट्रांजेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम 2.0 (TMS) को लागू किया गया है, जिससे 9000 प्रकार की बीमारियों को कवर किया जाएगा और इलाज में किसी प्रकार के फर्जीवाड़े को भी रोका जा सकेगा।
प्रदेश में आयुष्मान कार्डधारकों को अपनी योजना बैलेंस और खर्च का हिसाब अब मोबाइल ऐप के जरिए देखने की सुविधा मिलने वाली है, जिससे उन्हें अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
अगर अस्पताल में इलाज के दौरान पैसे की मांग की जाती है या कोई परेशानी आती है, तो हेल्पलाइन नंबर 14555 या मध्यप्रदेश हेल्पलाइन नंबर 18002332085 पर शिकायत की जा सकती है। इसके अलावा, फर्जीवाड़े से बचने के लिए अब सर्जरी के दौरान डॉक्टर को वीडियो और लाइव लोकेशन भेजनी होगी, ताकि इलाज की सही प्रक्रिया सुनिश्चित हो सके।