अक्षय तृतीया पर मध्यप्रदेश में मांगलिक कार्यों का विशेष महत्व है। इस बार 29 अप्रैल की शाम 5:32 बजे से 30 अप्रैल दोपहर 2:13 बजे तक तृतीया तिथि रहेगी। मान्यता है कि इस दिन विवाह जैसे शुभ कार्य बिना किसी विशेष मुहूर्त के किए जा सकते हैं। इसी के चलते प्रदेश भर में आज 60 हजार से ज्यादा शादियां होंगी।
शादी-विवाह के चलते मैरिज गार्डन, होटल, टेंट, कैटरिंग, कपड़ा, बर्तन, सराफा और ऑटोमोबाइल बाजारों में भारी रौनक है। विशेषज्ञों के अनुसार इस एक दिन में ही करीब 2000 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है।
सराफा कारोबारियों का कहना है कि इस बार करीब 800 किलो सोना और 9 हजार किलो चांदी बिक सकती है। सोने की कीमत में बीते एक साल में 31% की बढ़त दर्ज हुई है, जबकि 2019 से अब तक सोना 200% महंगा हो चुका है। मंगलवार को सोना-चांदी के दामों में थोड़ी गिरावट आई, जिससे खरीदारी में और तेजी आने की संभावना है।
प्रदेश के कई जिलों में सामूहिक विवाह समारोह भी आयोजित किए जा रहे हैं। धार के उमरबन में 2100 जोड़ों, कालापीपल में 1247 जोड़ों और छिंदवाड़ा के डेनियलसन कॉलेज में 933 जोड़ों की शादी होगी। इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री और मंत्रीगण भी शामिल होकर वर-वधुओं को आशीर्वाद देंगे।
अक्षय तृतीया पर वाहन बाजार भी उत्साहित है। वाहन विक्रेताओं के अनुसार इस बार फसलें अच्छी हुई हैं और कर्मचारियों का वेतन भी बढ़ा है, जिससे बुकिंग में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
राज्य सरकार ने बाल विवाह रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1098, 181 और 100 पर सूचना देने की अपील भी की है।
