मध्यप्रदेश के किसानों के लिए गेहूं खरीदी को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। जो किसान 30 अप्रैल तक गेहूं उपार्जन के लिए अपने स्लॉट बुक नहीं करा पाए थे, उनके पास आज, यानी 5 मई का दिन ही अंतिम मौका है। ई-उपार्जन पोर्टल पर आज से एक बार फिर स्लॉट बुकिंग शुरू होगी, जिससे किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने का और अवसर मिलेगा। इस प्रक्रिया के बाद, किसानों को अपने गेहूं को स्थानीय खरीदी केंद्रों पर लेकर जाना होगा।
अगर किसान आज स्लॉट बुकिंग से चूक जाते हैं, तो वे जिला खाद्य कार्यालय में जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं, जहां से उन्हें टोकन मिलेगा। इसके लिए उन्हें किसान का नाम, किसान कोड और बेची जाने वाली गेहूं की मात्रा बतानी होगी। किसानों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए जल्द ही आवेदन करना होगा।
राज्य सरकार ने इस साल गेहूं खरीदी की तिथि को बढ़ाकर 25 जून कर दिया है। इससे पहले यह तिथि 31 मई तक तय थी। इस निर्णय के साथ ही, गेहूं खरीदी का कार्य तीन महीने तक चलेगा, जिससे किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।
