अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा ग्राम पंचायत देवरा में सामुदायिक भवन और सीसी रोड का लोकार्पण किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मनावर : (सिंघम रिपोर्टर) धार सीमेंट वर्क के सीएसआर विभाग द्वारा संस्थान प्रमुख विजय छाबड़ा व मानव संसाधन प्रमुख राजेश जैन के मार्गदर्शन एवं सीएसआर विभाग प्रमुख विपिन सक्सेना के निर्देशन में द्वारा ग्राम पंचायत देवरा में सामुदायिक भवन और 400 मीटर सीसी रोड का लोकार्पण किया गया। इस अवसर ग्रामीणों में हर्ष दिखाई दिया।

कार्यक्रम में ग्रामीणों के बीच उद्बोधन देते हुए मुख्य अतिथि एवं अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के यूनिट हेड विजय छाबड़ा ने ग्रामीणों के लिए किये जा रहे शिक्षा, स्वास्थ्य एवं गांव के विकास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धार सीमेंट प्लांट स्थापित होने के बाद से ही अल्ट्राटेक ग्रामीणों के हित में उचित कदम उठा रही है। क्षेत्र में ग्रामीणों के स्वास्थ्य के मद्देनजर समय-समय पर मेडिकल कैंप लगये जा रहे हैं। बच्चों की शिक्षा के लिए विभिन्न प्रकार की सामग्री वितरण एवं आंगनवाड़ियों के निर्माण किए जा रहे हैं। खेतों में पानी की उपलब्धता के लिए चेक डैम के निर्माण किए गए और आगे भी अल्ट्राटेक द्वारा अनेकों योजनाएं बनाकर कार्य करने के लिए तत्पर है। वहीं उपस्थित राजेश जैन ने कहा कि गांव की उन्नति और विकास के लिए अल्ट्राटेक कंपनी सदैव तैयार है।

सोमवार को ग्राम देवरा में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनिट हेड विजय छाबड़ा, सम्माननीय अतिथि राजेश जैन मानव संसाधन प्रमुख, ग्राम पंचायत के सरपंच पर्वत अजनारे, ओंकार लेडिस क्लब की सदस्यतागण श्रीमती चेतना लड्डा, श्रीमती पिंकी जैन, सीएसआर टीम के सुशांत दास, सुखलाल वास्केल, लैंड विभाग के वेदमणि दुबे, शिवम डावर एवं भगवान मंडलोई उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है की धार सीमेंट वर्क का सीएसआर विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है कार्यक्रम के समापन पर देवरा सरपंच पर्वत अजनारे ने प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Pooja upadhyay
Author: Pooja upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें