मनावर (सिंघम रिपोर्टर)- धार सीमेंट वर्क में सीएसआर विभाग द्वारा ग्राम सोंडुल में लगभग 20 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण अल्ट्राटेक संस्थान प्रमुख विजय छाबड़ा एवं एसडीओपी मनावर अनु बेनीवाल ने सरपंच सोंडुल नाहरसिंह बुंदेला, सीएसआर प्रमुख विपिन सक्सेना, सुरक्षा विभाग के प्रमुख साजिश सीएस, सिविल विभाग के ज्योतिरामण्य जोशी, सुशांत दास, सुखलाल वास्केल, ग्राम के गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबंध करते हुए एसडीओपी अनु बेनीवाल ने कहा कि अल्ट्राटेक द्वारा सोंडुल में बनाया गया सामुदायिक भवन गांव को अनुपम भेंट है। इसका उपयोग सामाजिक कार्य के साथ-साथ शैक्षणिक एवं रचनात्मक कार्य के लिए भी इसका उपयोग करें। जैसे की शिक्षा कार्यक्रम अन्य शैक्षणिक कार्यक्रम आदि। अल्ट्राटेक प्रबंधक को इसके लिए बधाई देती हु। पुलिस विभाग भी रचनात्मक गतिविधियों विशेष कर महिला विभाग संबंधित गतिविधियों में हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। संस्थान प्रमुख विजय छाबड़ा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की धार सीमेंट वर्क द्वारा सीएसआर के तहत गांव के विकास के लिए विशेष प्रयास किया जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, परिसंपत्तियों का निर्माण आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहे हैं।
इस सामुदायिक भवन से लोगों को सामाजिक कार्य करने में सुविधा होगी, अनावश्यक खर्चे से राहत मिलेगी, साथ ही उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए विशेष प्रयास किए जाने चाहिए। अतिथियों का स्वागत सरपंच नाहरसिंह बुंदेला, विपिन सक्सेना साजिश सीएस ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन विभिन्न सक्सेना ने किया व आभार प्रदर्शन सरपंच नाहरसिंह बुंदेला ने किया। उल्लेखनीय की धार सीमेंट वर्क सीएसआर विभाग संस्थान प्रमुख विजय छाबड़ा, मानव संसाधन प्रमुख राजेश जैन के कुशल मार्गदर्शन एवं विपिन सक्सेना के दिशा निर्देश में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।
