अमेरिका में ‘फ्री फलस्तीन’ के नारों के बीच यहूदी समुदाय पर आगजनी हमला, 6 बुज़ुर्ग घायल – आतंकवादी साजिश की आशंका

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोलोराडो, अमेरिका: कोलोराडो के बोल्डर शहर में एक भयावह घटना में यहूदी समुदाय को निशाना बनाते हुए उन पर आग के बम फेंके गए और ‘फ्री फलस्तीन’ के नारे लगाए गए। इस हमले में 67 से 88 वर्ष की आयु के छह बुज़ुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। एफबीआई ने इस हमले को “लक्षित आतंकी हमला” बताया है। मामले में 45 वर्षीय मोहम्मद सबरी सोलिमा को गिरफ्तार किया गया है।

एफबीआई और पुलिस जांच में जुटी हुई है, जबकि कोलोराडो के अटॉर्नी जनरल ने इसे ‘घृणा अपराध’ करार दिया है। प्रत्यक्षदर्शी ब्रुक कॉफमैन ने बताया कि उन्होंने घायल महिलाओं को जलन से तड़पते और झंडे में लिपटा एक जला हुआ शव देखा।

गाजा में जारी युद्ध के बीच अमेरिका में फलस्तीन-इजराइल मुद्दे को लेकर बढ़ते तनाव के चलते यहूदी समुदाय पर हमलों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए न्यूयॉर्क सिटी में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Pooja upadhyay
Author: Pooja upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें