केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 अप्रैल 2025 को दो दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश के नीमच जिले पहुंचेंगे। इस दौरान वह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के ‘राइजिंग डे’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।
अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. यादव 16 अप्रैल की शाम को नीमच पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत होगा और वे रात नीमच में रुकेंगे। अगले दिन, 17 अप्रैल को सुबह 8 बजे दोनों नेता सीआरपीएफ के परेड ग्राउंड पर पहुंचेंगे, जहां वे ‘राइजिंग डे’ कार्यक्रम में भाग लेंगे और परेड की सलामी लेंगे। यह परेड सुबह 10:20 बजे तक चलेगी, जिसके बाद अमित शाह सीआरपीएफ परिसर में आयोजित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
अमित शाह का नीमच दौरा मध्य प्रदेश की सुरक्षा स्थिति और सीआरपीएफ के योगदान को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कार्यक्रम में अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ अन्य उच्च अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। दौरे के अंत में, शाह दोपहर लगभग 1:35 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
