अब खंडवा-सनावद मेमो ट्रेन दिन में चलेगी दो बार, किराया भी हुआ सस्ता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

खंडवा और सनावद के बीच चलने वाली मेमो ट्रेन को लेकर यात्रियों को अब बड़ी राहत मिली है। मंगलवार से यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन एक के बजाय दो फेरे लगाएगी। पहले यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलती थी और बाकी दो दिन रखरखाव के लिए भुसावल भेजी जाती थी। यह व्यवस्था पहले की तरह बनी रहेगी, लेकिन अब जिन दिनों ट्रेन चलती है, उनमें यह दिन में दो बार चलेगी।

इस ट्रेन को अब “स्पेशल” श्रेणी से हटाकर सामान्य यात्री गाड़ी बना दिया गया है, जिससे किराया भी काफी कम कर दिया गया है। पहले इसका किराया 50 रुपये था, लेकिन अब केवल 15 रुपये रखा गया है। वहीं, बीच के स्टेशनों के लिए यात्रियों को मात्र 10 रुपये में टिकट मिलेगा।

यह ट्रेन ओंकारेश्वर के तीर्थ यात्रियों और दैनिक यात्रा करने वालों के लिए काफी लाभकारी होगी। मंगलवार को खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने ट्रेन के दूसरे फेरे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इसे जनता की मांग पर मिली सफलता बताया।

ट्रेन का नया समय इस प्रकार रहेगा:

  • पहला फेरा:

    खंडवा से प्रस्थान: सुबह 9:00 बजे

    सनावद आगमन: सुबह 10:30 बजे

    वापसी: सनावद से सुबह 11:10 बजे

    खंडवा वापसी: दोपहर 12:35 बजे

  • दूसरा फेरा:

    खंडवा से प्रस्थान: दोपहर 1:35 बजे

    सनावद आगमन: दोपहर 3:00 बजे

    वापसी: सनावद से दोपहर 3:30 बजे

    खंडवा वापसी: शाम 4:55 बजे

सांसद का बयान: सांसद पाटिल ने कहा कि यह परिवर्तन जनता की लंबे समय से की जा रही मांग का नतीजा है और यात्रियों को इससे काफी सुविधा मिलेगी।

और पढ़ें