अभ्यास कैरियर इंस्टीट्यूट के विजयोत्सव कार्यक्रम में चयनित छात्र छात्राओं का सम्मान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रतलाम –  रामनवमी 6 अप्रैल की रात्रि…. दृश्य था अभ्यास कैरियर इंस्टीट्यूट के विजयोत्सव कार्यक्रम का…. जिसमें  2019 से 2024 तक के चयनित चिकित्सा छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।  जैसे-जैसे छात्र अपने परिवार के साथ मंच पर पहुंच रहे थे उस समय का नजारा अलग ही दिखाई दे रहा था…. कोई परिजन ठेठ गांव से अपनी वेशभूषा के साथ तो कोई  महिला घुंघट लिए हुए गर्व के साथ अपने बच्चों को डॉक्टर बनते देख रही थी, उनके मन की खुशियां मौन होते हुए भी बहुत कुछ कह रही थी….। अभ्यास संस्थान ने अपने अनूठे अंदाज में विभिन्न मेडिकल कालेज में चयनित छात्रों को सम्मानित किए जिसमें छात्रों के अभिभावक के साथ उनके गुरूजन भी मौजूद थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला आबकारी अधिकारी सादाब एहमद सिद्दिकी, विशेष अतिथि के  रुप में डॉ. गोपाल यादव, रेलवे अधिकारी वैभव उपाध्याय, डॉ. सोनी यादव, संस्था के प्रमुख राकेश कुमावत एवं निलीमा कुमावत मंचासीन थे।

आबकारी अधिकारी  सिद्धिकी ने अपने प्रभावी उदबोधन में कहा कि नीट जैसी जटिल परीक्षा में जिन छात्र-छात्राओं ने सफलता अर्जित की है उन्हें बधाई किन्तु जो सफल नहीं हो सके है उन्हें भी निराश होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने इस परीक्षा की चुनौती स्वीकार करी यह कम नहीं है, जिस प्रकार मोबाइल का पासवर्ड पता नहीं होता तो उसे कोई नहीं चला सकता, जैसे पासवर्ड का ज्ञान हो जाता है आसानी से कोई भी व्यक्ति उसे चला सकता है। यही मानक भाव आपको मन में रखते हुए  कि पासवर्ड अपने गुरु ही बताते है और वे है अभ्यास इंस्टीट्यूट के संचालक राकेश कुमावत।

विद्यार्थियों से मुखाबित होते हुए आपने कहा कि अनुभवी शिक्षकों का बड़ा महत्व होता है वे बताते है कि क्या पढऩा और क्या नहीं पढऩा। वे समय भी बचाते है, अभ्यास  इंस्टीट्यूट ने छोटे शहर में  इसकी स्थापना कर एक उपकार का कार्य किया है, महानगरों में गुणवत्ता कम होती है वहां व्यावसायिकता भरी पड़ी है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. गोपाल यादव ने कहा कि बड़ी सफलता के पीछे आप लोगों की मेहनत के साथ ही आपके माता-पिता, गुरुजनों एवं ईश्वर के आशीर्वाद से ही यह संभव हो पाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य साधने का संकल्प लेने को कहा।

रेलवे के अधिकारी वैभव उपाध्याय ने कहा कि मैंने अभ्यास केरियर संस्था को बहुत नजदीकी से देखा है। उन्होंने जो पौधा लगाया है वह आज वटवृक्ष बन चुका है और वह अब फल देने लगा है। कार्यक्रम को डॉ. सोनी यादव ने भी संबोधित किया।

संस्था की प्रगति उसके उद्देश्य व स्वरूप पर डॉ. राकेश कुमावत ने प्रकाश डाला। स्वागत भाषण  संचालिका निलीमा कुमावत ने दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. विकास ने किया।

अतिथियों का स्वागत  कुमावत, राकेश जादौन, निलीमा कुमावत, अभिनेश कुमावत, अजय कुमावत आदि ने किया। चयनित 52 छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। भूमिका परमार और मुस्कान राठौर ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। संदीप राठौड़, दिव्यांशी परिहार, शिवांगी बड़ावदा, दिव्या पोरवाल मंदसौर, प्रतिभा पाटीदार कारोदा, सलोनी भूरिया झाबुआ, खुशबू मईड़ा, सोनू सुथार नीमच आदि विद्यार्थियों का सम्मान किया।

जब समारोह में हंसी के ठहाके लगे….

मुख्य  अतिथि डॉ. सिद्धिकी ने विभिन्न प्रतिस्पर्धी परीक्षा एजेंसी के बारे में बताया। उसमें से नीट की परीक्षा जटिल परीक्षा कहते हुए कहा कि मुझे इस प्रतिस्पर्धा का ज्ञान उतना नहीं है। इसी बीच जब उन्होंने अपने स्वयं का आबकारी विभाग का जिक्र करते हुए कहा कि इस विभाग के सामने देखना भी मत।इससे तो जीवन में कभी नाता ही नहीं रखो तो ही अच्छा है तब उपस्थित जनसमुदाय हंसी के ठहाके से गूंज उठा।

समारोह की झलकियां…

– आगमन के वक्त द्वार पर डॉ. सिद्धिकी को तिलक लगाया तो उन्होंने सर्वधर्म समभाव का परिचय देते हुए तिलक को स्वीकार किया।

– विद्यार्थियों के गले में डॉक्टरी आला और एप्रिन पहने विद्यार्थी आकर्षण का केन्द्र लग रहे थे।

– कार्यक्रम 6 बजे से शुरू होकर 9.15 बजे तक चला जिसका पूरा समय अतिथियों ने दिया। अन्यथा अन्य कार्यक्रम में अतिथि इतना समय नहीं देते है।

– संचालन कर्ता ने काव्य रचना के माध्यम से समारोह में चार चांद लगा दिए।

– यह बात भी बहुत चली कि अभ्यास वह फैक्ट्री है जो प्रतिभावान डॉक्टर तैयार करती है।

संस्था का पूरा स्टॉफ व संचालकगण एक ड्रेस कोड में दिखाई दे रहे थे।

Soniya upadhyay
Author: Soniya upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें